आदर्श नगर पंचाय कछवां मे भगवान जगरनाथ जी रथयात्रा दिनांक 14/ 07/2018 को दिन शनिवार को निकाली जाएगी है । रथ यात्रा पिछले 600 वर्षो से होता चला आ रहा है। इस रथ यात्रा के करता धरता / प्रभु के सेवक शंकर लाल ऊमर वैश्य, बृजेश कुमार ऊमर वैश्य के तत्वा धान पिछले कई वर्षो से चला आ रहा है ।इस वर्ष भी बड़े ही धुम धाम से ये रथयात्रा मनाये जाने की सुचना दी गयी है ।
रथयात्रा दिनांक 14/ 07/2018 को-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5