समाचारराजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर लोकतंत्र सेनानी विंध्यवासिनी प्रसाद मोदनवाल...

राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर लोकतंत्र सेनानी विंध्यवासिनी प्रसाद मोदनवाल को दिया गया

विन्ध्याचल। लोकतंत्र सेनानी विंध्यवासिनी प्रसाद मोदनवाल 86 साल की रविवार की दोपहर 3:00 बजे प्रयागराज एक निजी नर्सिंग होम में हृदय गति रुक जाने से देहांत हो गया था।
इनका पार्थिव शरीर रविवार को सायं काल देर रात उनके निजी निवास फतेहपुरी की गली लाया गया।
सोमवार की सुबह नौ नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा एवं सदर तहसीलदार थाना प्रभारी वेदप्रकाश राय धाम चौकी प्रभारी श्यामधर सिंह सहित लोकतंत्र सेनानी राकेश शुक्ला ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि तत्पश्चात उनका पार्थिव शरीर मां विंध्यवासिनी मंदिर की गलियों में परिक्रमा करते हुए शिवपुर स्थित राम गया घाट पर राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । उनके पुत्र सुरेश चंद्र मोदनवाल मुख अग्नि रामगया घाट पर दी।
इन्होंने 1971 में केंद्र सरकार की ओर से इमरजेंसी लागू होने पर मीरजापुर जनपद में जेल काट चुके हैं और होम्योपैथिक के बहुत बडे़ जानकार हुआ करते थे। लोकतंत्र सेनानी की मौत की खबर विन्ध्याचल में जब फैली तो शोक की लहर दौड़ पड़ी एवं उनके आवास पर पहुंचकर उनके आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदना व्यक्त की जा रही है। दिवाकर मिश्रा, शिवराम मिश्रा, राजेश मिश्रा दिनेश मिश्रा शंकर बिन्द पुनीत पाठक पंकज दिवेदी अनूप मिश्रा अमन शुक्ला रामा शंकर सोनकर अम्बर पान्डे पारिजात मिश्रा आदि सहित सैकड़ों लोगों ने शोक व्यक्त किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं