
*मीरजापुर पुलिस*
*निलम्बन आदेश*
दिनांकः03.10.2024
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा थाना राजगढ़ पर तैनात महिला आरक्षी-छाया को पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोप के संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच आसन्न की गई है ।