समाचारराजगढ़ बीडीओ की गाड़ी लेकर प्रधान पहुंचे सीडीओ कार्यालय, लोगो ने जांच...

राजगढ़ बीडीओ की गाड़ी लेकर प्रधान पहुंचे सीडीओ कार्यालय, लोगो ने जांच की मांग की ,मिर्जापुर

मिर्जापुर बीते शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में ग्राम प्रधान तालर के द्वारा बीडीओ राजगढ़ के गाड़ी से उतरने की खबर दिनभर चर्चा में बना रहा।

ग्राम प्रधान ने इस बाबत बताया कि वह गाड़ी को सर्विस करने के लिए मिर्जापुर लाए हुए थे उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हीं की गाड़ी बीडीओ की सेवा में लगी है जबकि नियमावली के मुताबिक किराए पर लगी गाड़ी में यदि अधिकारी मौजूद नहीं है तो उत्तर प्रदेश सरकार का बोर्ड लगाकर चलना गैरकानूनी माना जाता है ।कानून का खुला उल्लंघन पर लोग प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं ।लग्जरियस कल्चर को हटाने की प्रवृत्ति के मद्दे नजर मोदी सरकार ने गाड़ियों से रंग बिरंगी लाइटों के चलन को समाप्त करने के साथ-साथ परिवहन विभाग के तरफ से जारी आदेश पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है की गाड़ियों में किसी भी प्रकार का स्लोगन या पद लिखकर चलना गैरकानूनी श्रेणी में आता है तो ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार के बोर्ड के साथ मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में बीडीओ राजगढ़ की गाड़ी प्रवेश करने के बाद उसमें से तालार के प्रधान के निकलने की घटना ने बड़े अधिकारियों के गाड़ियों के दुरुपयोग को अपनी आंखों से देखा ।
लोगों ने अभी आरोप लगाया कि यदि गाड़ी किराए पर लगाई गई है तो उसका टैक्सी परमिट क्यों नहीं लिया गया और अगर टैक्सी परमिट लिया गया होता तो गाड़ी पर लगे नंबर प्लेट के रंग क्यों नहीं पीले रंग के दिखाई दिए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं