समाचारराजगढ ब्लाक में वयोश्री योजना के कैम्प का निरीक्षण-जिलाधिकारी

राजगढ ब्लाक में वयोश्री योजना के कैम्प का निरीक्षण-जिलाधिकारी

मीरजापुर, 3 फरवरी, 2018( जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे ने आज राजगढ विकास खण्ड में वयोश्री योजना के पंजीकरण के लिये लगाये गये कैम्प में पहफूच कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरा कुछ लोगों द्वारा चिकित्सकों को समय पर न पहुॅचने की जानकारी दी, जिस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि चिकित्सक कैम्प में समय से पहुॅचे ताकि आने वाले लोगेों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से बात-चीत भी की। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक काउण्टर पर जाकर किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया तथा जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कान की जाॅंच करने वाले काण्डर पर पहुॅचकर स्वंयं मशीन के द्वारा अपने कान की जाॅच करायी, चिकित्सक के द्वारा जाचोपरान्त टीक बताया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि जनपद के लोकप्रिया सांसद व परिवार कल्याण व स्वास्थ्य राज्य मंत्री ीाारत सरकार अनुप्रिया पटेल के द्वारा अथक प्रयास से वयोश्री योजना का लाभ जनपद के लोगों के ऐसे वृद्ध गरीब को देने के लिये प्रयासरत है जो कान से सुन नहीं पाते, चल नहीं पाते, आॅंख की रोशनी कम हो गयी है, या अन्य कोई बीमारी या संयंत्र की आवश्यकता उन्हें हैउसके जाॅंच के लिये प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर कैम्प लगाकर जाॅंच किया जा रहा है, जाॅचोपरान्त जिसे जिस संयंत्र की आवश्यकता होगी उसे आगे एक बडा कैम्प लगाकर उन्हें प्रदान किया जायेगा ताकि उनका जीवन सुखमय हो सके। उन्होंने सभी से अपील की अधिक से अधिक लोग जाॅंच कराकर इस योजना का लाभ उठायें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मडिहान के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं