समाचारराजधानी एक्सप्रेस का मीरजापुर स्टेशन पर ठहराव की मांग -MIRZAPUR

राजधानी एक्सप्रेस का मीरजापुर स्टेशन पर ठहराव की मांग -MIRZAPUR

9453821310- मीरजापुर 28 सितम्बर 2018 को महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे के साथ सांसद/सांसद प्रतिनिधियों की रेल पानी सुविधाओं में विस्तार करने हेतु बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में डा0 एस0पी0 पटेल ने भाग लिया। डा0 पटेल ने नई रेल लाईन पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0 से वाया अहरौरा, राबटर््सगंज तक एवं लूसा से वाया घोरावल सिंगरौली तथा चुनार से राजातालाब तथा मीरजापुर से वाया हनुमना रीवा तक नई रेल लाईन के शीध्र निर्माण की मांग की। और पटना राजधानी एक्सप्रेस का मीरजापुर स्टेशन पर ठहराव व लूसा स्टेशन पर मूरी एक्सप्रेस के ठहराव एवं जीवनाथपुर स्टेशन के उच्चीकरण का विषय उठाया। चुनार से रावटर््सगंज रूट पर संचालित ट्रेनों की लेट लतीफी एंव मेमू ट्रेन की लेट लतीफी का मुद्दा भी उठाया तथा गाडियों को समय से चलाने की मांग की। नरायनपुर बाजार में पैदल उपरिगामी पुल बनाने की मांग की। मीरजापुर स्टेशन पर पश्चिमी छोर पर 100 मीटर यात्री शेड लगाने व जिगना, डगमगपुर तथा अहरौरा शेड (नरायनपुर) स्टेशन पर दोनों तरफ फुट ओवर ब्रिज बनाने की भी मांग की। शक्तेसगढ, लूसा एवं राजगढ़-मद्धूपुर मार्ग पर प्रस्तावित अन्डरब्रिज को तत्काल प्रभाव से रोककर ओवर ब्रिज बनाने की मांग की। गरीब छात्रों को मासिक सीजन टिकट आसानी से उपलब्ध कराने का भी मुद्दा उठाया। इन सभी विषयों पर महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे राजिव चौधरी ने यथाशीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं