समाचारराजू कनोजिया ने किया नामांकन

राजू कनोजिया ने किया नामांकन


आज दिनांक 26.06.2021 को भाजपा जिला कार्यालय बरौधा कचार मीरजापुर स्थित सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी राजू कन्नौजिया के नामांकन के लिए एकत्रित होकर जुलुस के स्वरूप में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के लिए निकला जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ सौकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नामांकन करने के पश्चात् जिला कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी समेत 24 जिला पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहे। जिनका स्वागत् एवं अभिनन्दन किया गया। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह करते हुए उपस्थित जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत् व अभिनन्दन किया। श्री सिंह ने सभी जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील किया कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को भारी से भारी मतों से विजय दिला कर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठायें। साथ में सीखड़ वार्ड-1 से जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह, छानबे वार्ड-2 से पार्थ कुमार सिंह एवं हलिया वार्ड-4 से रामसागर कोल को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी दिलायी। सभा की मुख्यअतिथि प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी भाजपा अनामिका चौधरी ने भी आये हुए जिला पंचायत सदस्यों से पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
उक्त सभा में ऊर्जा राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार रमाशंकर सिंह पटेल, सांसद राज्यसभा रामशकल , विधायकगण रत्नाकर मिश्र, अनुराग सिंह पटेल, सुचिस्मिता मौर्य, राहुल प्रकाश कोल, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रदेश का0स0 सदस्यगण मनोज श्रीवास्तव, धनेन्द्र पाण्डेय, उत्तर मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, एवं अपना दल(s) जिलाध्यक्ष राम लौटन बिन्द, रा0का0स0स0 अपना दल(s) मेघनाथ पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल(s) अनिल कुमार पटेल एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा/ जिला संयोजक पंचायत चुनाव गंगासागर दूबे, सहसंयोजक हरिशंकर सिंह, भाजपा जिला पदाधिकारी समेत वरिष्ठ भाजपागण मौजुद रहे। उक्त जानकारी जिला सहमीडिया प्रभारी प्रणेश प्रताप ने दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं