समाचारराज्यमंत्री ने किया उद्यम समागम प्रदर्शनी का उद्घाटन-MIRZAPUR

राज्यमंत्री ने किया उद्यम समागम प्रदर्शनी का उद्घाटन-MIRZAPUR

बिजली आपूर्ति से इंन्वर्टर की बिक्री हुई कम -उर्जा राज्य मंत्री
, 25 सितम्बर, 2019- प्रदेश के उर्जाराज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने आज जिला उद्योग केन्द्र के द्वारा लगायी गयी उद्यम समागम विषय पर अधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर मंत्री के द्वारा लगाये गये सभी स्आलों का भ्रमण कर प्रदर्शनी को निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका मनोज जायसवाल, के अलावा अन्य सभी जन प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में विभिन्न बैंकों के द्वारा उद्यग लगाने एवं छोटी/बडी दुकानों को उद्योग विभाग व खादी ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को दिये गये ऋण का भी मंत्री के द्वारा वितरण किया गया। इसी क्रम में सिंचाई, इलेक्ट्ानिक, प्लम्बर आदि से सम्बंधित किट भी लाभार्थियों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि आज प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में उद्योगों को बढावा देने तथा उसके जागरूकता के लिये प्रदर्शनी का आयोयजन उद्योग विभाग के द्वारा लगाया है उसी क्रम में जनपद मीरजापुर में भी उद्यम समागम विषयक प्रदर्शनी लगाकर लघु एवं सीमांत उद्यमियों के उत्पादों के बिक्री के लिये लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद के पीतल द्योग को बढावा देने के लिये भी प्रदेश सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी छोटे-छोटे हस्तशिल्पियों व उद्यमियों को अपने उत्पाद के बिक्री के लिये अच्छा मंच साबित होगा। उन्होंने अपने सम्बोधन में वर्तमान सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुयंे 30 माह की उपलब्ध्यिों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। कहा कि बिजली विभाग के द्वारा शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार बिजली प्रापत हो रही है जिससे किसानों एवं अन्य उपभोक्ताओं को बिजली के परेशानियों का सामना नहीं करना पड रहा है। कहा कि जनपद मीरजापुर में ही बिजली की रात्रत्रि कालीन कटौती मुक्त कर दी गयी है इसके अलावा दिन में भी पर्याप्त बिजली उपलब्ध करायी जा रही है जिसके कारण से बाजारों में इन्वट्ररों की बिक्री कम हो गयी है। कहा कि टाृंसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि किया गया है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार के द्वारा अभी तक लगभग दस लाख लोगों को कौशल विकास योजना के तहत लाभान्वित किया गया है। मंत्री ने कहा कि सोलर , सिंचाई, साडी व कालीन बुनाई आदि के क्षेत्रों में लोगों को प्रशिक्षित कर रोजगार मुहैया कराया गया है। मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गत वर्ष आयोजित इन्वेस्टर समिट की चर्चा करते हुये कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढावा देने की दिशा में सरकार प्रयत्नशील है। बताया कि कई बडी कम्पनियों उद्योग लगाने के लिये उत्तर प्रदेश में आ रही है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के बढावा देने जहां उस क्षेत्र का विकास होगा वहीं प्रत्येक वर्ग के लोगों रेाजगार भी मुहैया होगा। कहा कि प्रदेश में 30 माह के अन्दर सडकों का जाल बिछाया गया आज जनपद मीरजापुर के पूरे प्रदेश में सडकों की स्थिति को सुधारा गया है। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं शहरी, मुख्यमंत्री आवास, उज्जवला योजना, सुमंगला योजना, स्वच्छता की दिशा में किये जा रहे कार्यो की भी विस्तृत चर्चा मंत्री द्वारा किया गया। उन्होंने सभी अपील भी की कि प्रधानमंत्री के मंशानुरूप लोग अपने आस-पास सफाई रख्ेा और प्लास्टिक, पालीथीन व थर्माकोल मुक्त जनपद बनाये। उत्तर प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ है जो धरातल पर दिखाई दे रहा है। प्रदश की कानून एवं शाति व्यवस्था पर कंट्ा्रेल किया गया है जिससे माफियाओं, लूट, डकेती आदि बहुत कम हुआ है, बहुत से ऐसे क्षेत्र थे जहां पर लोग शाम होते ही अपने घरों से बाहर नहीं निकलते थे परन्तु मुख्यमंत्री द्वारा बडे बडे अपराधियों को जेल के पीछने का काम किया है और आज लोग निडर होकर कहीं आ जा सक रहे हैं। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे प्रदर्शनियों का अयोयजन किया जाये ताकि लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी हो सके और वे वउसका लाभ उठा सके।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल से मंत्री का स्वागत करते हुये कहा कि जनपद के पीतल उद्योग को एक जनपद एक उत्पाद में शामिल करने के लिये शासन स्तर पर पत्राचार किया गया है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को हर सम्भव प्रशासनिक सहायेग प्रदान किया जायेगा। प्रदूषण के नाम पर उद्यमियों को परेशन करने की शिकायतें प्राप्त हुयी थी जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पीतल उद्योग के व्यापारी संध के प्रतिनिधि मण्डल मिले थे उन्हें आश्वस्त किया गया है कि बिना जिलाधिकारी के संज्ञान में लाये किसी प्रकार की जाॅंच नहीं होगी। इसके लिये नगर मजिस्ट््रेट, उपायुक्त उद्योग, व अपर पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम बनायी गयी है किसी प्रकार की दिक्कतों की जाॅंच इस टीम के द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका मनोज जायसवाल, ने भी लोगों को सम्बोधित किया। प्रदर्शनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगायिका उषा गुप्ता, शिवलाल गुप्ता व जटाशंकर द्वारा गीत सुनाकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग वीके चौधरी , जवाहर लाल जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी के द्वारा मंत्री , जिलाधिकारी के अलावा अन्य सभी आगन्तुकों का अंगवस्त्रम भेटकर स्वागत किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं