: छानबे। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के जासा बघौरा गांव के पास अप लाइन पर रखे पत्थर से हावडा से नई दिल्ली जा रही राज धानी एक्सप्रेस के टकराने की सूचना से रेल महकमे व आरपी एफ व जीआरपी मे हडकम्प मच गया ।बहरहाल कोई क्षति नही हुआ ।रवीवार की रात ट्रेन नम्बर 12309हावडा से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस गैपुरा स्टेशन पार कर आगे बढी कि जासासबघौरा गांव के पास 23बजकर45मिनट पर पोल संख्या 758के 15से17के बीच रेल लाइन पर रखे पत्थर से टकरा गई और ट्रेन आगे निकलते हुए वाकीटाकी से जिगना व गैपुरा रेलवे स्टेशन पर खबर किया ।सूचना पाते ही गैपुरा के पी डब्लू आई व सुरक्षा बल मौके पर पहुच गये और छान बीन मे जुट गए ।रेलवे द्वारा विन्ध्याचल थाना मे अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है ।यहा पत्थर रखने की यह पहली नही बल्कि तीसरी बार की घटना बतायी जा रही है ।
राज धानी एक्सप्रेस के पत्थर से टकराने की सूचना-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5