समाचार रात्रि में अपनेतैनाती स्थल पर ही निवास करे डाक्टर  -जिलाधिकारी

 रात्रि में अपनेतैनाती स्थल पर ही निवास करे डाक्टर  -जिलाधिकारी

जिलाधिकारी कीअध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

 मीरजापुर 03 नवम्बर2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में विगत अभियान के तहत भी छूटे हुयेबच्चें यदि टीकाकरण के लिये लाये जाते है तो उन्हे भी टीकाकरण किया जाय। जिलाधिकारीने सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित करते हुये कहा कि यह सुनिश्ति करे कि सभीपी0एच0सी0/सी0एच0सी0 पर तैनात डाक्टर रात्रि में अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें।उन्होने कहा कि यदि कोई डाक्टर को रात्रि में अपने तैनाती स्थल पर निवास करते हुयेनही पाया जाता है कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियोंको निर्देशित करते हुये कि सप्ताह में तीन दिन रात्रि में सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 मेंरात्रि भ्रमण कर आकस्मिक निरीक्षण करे। जिलाधिकारी ने सभी एम0ओ0सी0 से जानकारीली गयी कि रात्रि में कितने मरीज रूकते है, मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित कियागया कि रात्रि 12 बजे के बाद वार्ड में भ्रमण करने दौरान की फोटो स्वास्थ्य विभागके बनाये गये व्हाट्सएप गु्रप पर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मुख्यचिकित्साधिकारी को निर्देशित कि सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर डेंगू बना होनाचाहियें यदि कोई मरीज आता है उसका समुचित इलाज किया जाय। उन्होने लालगंजएम0ओ0आई0सी0 को जमालपुर व जमालपुर एम0ओ0आई0सी0 को लालगंज स्थानान्तरण करनेका निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारीको निर्देशित किया टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियोंके द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया जाय यदि कोई भी पर्यवेक्षक अनुपस्थित या क्षेत्र मेंनही पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय। उन्होने कहा कि टीकाकरणसेशन के कम से कम दो दिन पूर्व क्षेत्र में प्रचार प्रसार कराया जाय तथा यदि कहीदिक्कत आ रही हो या किसी के द्वारा टीका लगवाने से मना किया जाता हो तो सम्बन्धितखण्ड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी से सम्पर्क कर अथवा दूरभाष पर अवगतकराया जाय ताकि समय रहते समाधान किया जाय। उन्होने कहा कि लोगो को टीकाकरणएवं उसके महत्व के बारे में एम0ओ0आई0सी0 अथवा ए0एन0एम0 आशा एवं आंॅगनबाड़ीकार्यकत्रियों के द्वारा जानकारी देकर जागरूक किया जाय। बैठक में आयुष्मान कार्ड,108 व 102 एम्बुुलेंस, मातृ मृत्यु दर की समीक्षा, जननी सुरक्षा योजना आदि बिन्दुओंविस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, अपर मुख्यचिकित्साधिकारी, अधीक्षक महिला अस्पताल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा,जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेन्द्र पाल, क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी श्रीकान्त रजक केअलावा सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं