समाचाररात में टीम गस्त करें जिससे चोरी में गिरावट आए-- पुलिस...

रात में टीम गस्त करें जिससे चोरी में गिरावट आए– पुलिस अधीक्षक MIRZAPUR

कल रात पुलिस अधीक्षक ने समस्त शहर क्षेत्र का घूम-घूम कर जायजा लिया और विशेष तौर पर रात्रि गश्त और पीकट्स को परखा उसके बाद सीओ सिटी ,कोतवाली थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष विंध्याचल और थानाध्यक्ष कटरा एवं दरोगाओं की मीटिंग सदर सिटी कोतवाली में की और हिदायत दी की की यूपी हंड्रेड के वाहनों का ड्यूटी चार्ट में अधिकतर समय बस अड्डा रेलवे स्टेशन आदि जगह पर रखें तथा संकटमोचन मंदिर और पेट्रोल पंप तिराहा पर रात 8:00 से 8:00 बजे तक की परमानेंट पीकेट रखी जाए इसी प्रकार पिकेटिंग इस प्रकार किया जाए कि जब कोई व्यक्ति बस अड्डे या रेलवे स्टेशन से प्रमुख प्रमुख मार्गो से होता हुआ घर की ओर जाता है तो वहां पर कोई न कोई पुलिस पिकेट रात्रि 8:00 से सुबह 8:00 बजे तक जरुर देखें इसके अलावा सभी थानों में एक ssi की टीम और एक थानाध्यक्ष की टीम बनाई जाए जो बारी बारी एक रात एक दूसरी रात दूसरी टीम गस्त करें जिस से चोरी में गिरावट आए

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं