समाचाररामकृष्ण भारद्वाज "द्वारा परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के अग्निशमन अधिकारियों के...

रामकृष्ण भारद्वाज “द्वारा परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के अग्निशमन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया


*डीआईजी मिर्जापुर द्वारा परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के अग्निशमन अधिकारियों के साथ की गयी समीक्षा बैठक*
_________________________
*आपदा न्यूनीकरण के विभिन्न पहलुओं पर गुणात्मक सुधार हेतु दिए विस्तृत निर्देशl*
————

पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर “रामकृष्ण भारद्वाज “द्वारा परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के अग्निशमन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया l
इस दौरान अग्नि दुर्घटना के खतरे का प्रभाव और पूर्व में घटित दुर्घटनाओं का विवरण रिकॉर्ड उसके अनुसार निपटने के लिए क्या रूपरेखा तैयार की गई है? महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई l
जिले की अग्नि दुर्घटना के खतरों के प्रति संवेदनशील भौगोलिक क्षेत्र पूर्ण आकलन जरूरी हैl क्योंकि मिर्जापुर,सोनभद्र क्षेत्र में काफी पहाड़ी,वन क्षेत्र है, जिसमें आग जनित घटनाएं घटित होती हैं l जिले में ऐसी अग्नि दुर्घटना के खतरे के प्रभाव का विश्लेषण कर आपदा न्यूनीकरण के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करने के विस्तृत निर्देश दिएl

👉 *प्रमुख निर्देश*
____________________

▶️ परिक्षेत्र के तीनों जनपदों में फायर स्टेशन तथा भूमि उपलब्धता, और आवंटित भूमि की जानकारी की गई साथ ही जो निर्माण कार्य प्रचलित हैं, उसकी गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गएl
▶️ उपलब्ध वाहनों/मशीनों और संसाधनों की पुनः समीक्षा करने तथा जो अक्रियाशील हैं उसे नियमानुसार निष्प्रयोज्य घोषित कर नीलामी की कार्रवाई करें ताकि उनके स्थान पर अन्य उपकरण संसाधन प्राप्त हो सकेl

▶️ *ऐसे भीड़भाड़ वाले स्थान/स्टैटिक जहां पर आवागमन ज्यादा है और फायर सर्विस का वाहन नहीं जा सकते हैं* ऐसे मार्गों को चिन्हीकरण करते हुए वहां पर पर्याप्त जलापूर्ति की व्यवस्था कराएं जाने हेतु प्रभावी कार्रवाई करेंl
▶️ जलापूर्ति के श्रोत,फायर हैंईड्रेट,ओवर हेड टैंक, स्टैटिक स्टेटीक टैंक, नलकूप कहां कहां पर है,आदि पूछे जाने पर जानकारी न दे पाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई l जलापूर्ति सम्बंधित नक्शा नगर निगम से प्राप्त कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिएl

जनपदों में अग्नि दुर्घटना के खतरों के प्रति संवेदनशील भौगोलिक क्षेत्र, शहरी क्षेत्रों में प्रमुख प्रतिष्ठानों शॉपिंग मॉल,सिनेमा घर, स्कूल कॉलेजों आदि की सूची तैयार कर,आपातकालीन स्थिति में शहर को सुरक्षित रखने एवं दुर्घटना के बचाव हेतु मानक के अनुरूप 15 दिवस के अंदर कार्ययोजना व नक्शा तैयार करने के निर्देश दिये गए l

साथ ही नागरिकों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतने के सम्बंध में जागृत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायl नागरिकों को अग्नि से होने वाली क्षति के प्रति जागरूक करना तथा अग्नि को रोकने एवं अग्नि से बचाव के उपायों के संबंध में शिक्षित करना है। इसके साथ ही सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था,अग्निशामक उपकरणों का प्रयोग,आग की स्थिति में बचाव के उपाय, उद्योगों में अग्नि सुरक्षा व सावधानियां, विद्युत अग्नि सुरक्षा व सावधानी, बहुमंजिले भवनों में अग्नि सुरक्षा, विकलांग व्यक्तियों के लिए अग्नि सुरक्षा आदि।अग्निशमन विभाग की टीम मॉक ड्रिल कर बचाव संबंधी सतर्कता के लिए वन विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित कर कार्य का क्रियान्वयन किया जाए l
बैठक के दौरान परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के अग्निशमन अधिकारी मौजूद रहेl
________________________

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं