9453821310-
आरपीआई ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में दोबारा मंत्री बनाए जाने पर आरपीआई के पदाधिकारियों ने खुशी का इजहार किया है|महाराष्ट्र में ही नहीं उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में भी पार्टी पदाधिकारीयो में हर्ष देखा गया |पार्टी कार्यकर्ताओ ने श्याम धर दुबे का मालयर्पण कर स्वागत भी किया |मिर्ज़ापुर निवासी पंडित श्याम धर दुबे (मिर्जापुरी)ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामना देते हुए नरेंद्र मोदी के एनडीए सरकार की भी सराहना किया कहा मोदी जी सब का साथ सबका विकास और सब का विश्वास की नीति के तहत देश हित में काम कर रहे है | रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए के कदावर नेता माने जाने वाले पंडित श्याम धर दुबे ने कहा की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए पार्टी के प्रमुख रामदास अठावले को मंत्री बनाए जाने से अब उत्तर प्रदेश में पार्टी और संगठित और मजबूत होगी | रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए के नेता पंडित श्याम धर दुबे ने कहा कि पार्टी का विस्तार तेजी के साथ पूर्वांचल में भी किया जाएगा | जल्दी ही जिला स्तर के पदाधिकारियों का भी गठन का कार्यक्रम किया जाएगा |
रामदास अठावले को दोबारा मंत्री बनाए जाने पर खुशी का इजहार किया – पंडित श्याम धर दुबे
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5