समाचाररामपुर वासित अली में निर्माणाधीन कामन सुविधा केन्द्र (सी0एफ0सी0) का स्थलीय निरीक्षण,...

रामपुर वासित अली में निर्माणाधीन कामन सुविधा केन्द्र (सी0एफ0सी0) का स्थलीय निरीक्षण, Mirzapur



निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था एवं एस0पी0वी0 को कठोर चेतावनी

मुख्य विकास अधिकारी, मीरजापुर द्वारा आज दिनांक 01.11.2022 को उद्योग विभाग के कालीन निर्माण हेतु विकास खण्ड लालगंज के ग्राम रामपुर वासित अली में निर्माणाधीन कामन सुविधा केन्द्र (सी0एफ0सी0) का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपायुक्त-उद्योग, अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 लघु निर्माण निगम, अधिशासी अभियन्ता-लोक निर्माण विभाग, सहायक /अवर अभियन्ता, एस0पी0वी0 के सदस्य अज़ीम खाॅ व अल्ताफ कमर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। निर्माण स्थल पर मात्र 60 पिलर अब तक बनाये जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था-उ0प्र0 लघु निर्माण निगम एवं एस0पी0वी0 के सदस्यों को कड़ै निर्देश दिये गये कि मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किये गये इस निर्माण कार्य में अनावश्यक प्रकार की बाधा उत्पन्न करने पर दोनों पक्षों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। मौके पर एस0पी0वी0 द्वारा कार्य में कमियाॅ मिलने का मुद्दा उठाया गया। मौके पर अधिशासी अभियन्ता-लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्यदायी संस्था से कहा गया कि टीम लगाकर आई0आई0टी0-बी0एच0यू0 से किये गये निर्माण कार्य का सैम्पल टेस्ट करा लिया जाये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त-उद्योग को निर्देश दिया कि आज ही आई0आई0टी0-बी0एच0यू0 टीम से सम्पर्क स्थापित कर 15 दिन के अन्दर जांच कराते हुए अवगत करा दें तथा निर्माण कार्य में सरकारी कल्सलटेन्ट को अविलम्ब नियुक्त करा दें। एस0पी0वी0 को निर्देश दिया गया कि मिट्टी भरने का कार्य प्रारम्भ करायें और निर्माण कार्य के दौरान कोई भी कमी पायी जाये तो तत्काल उपायुक्त-उद्योग को अवगत करायें। यदि सुनवाई न हो तो मुख्य विकास अधिकारी/ जिलाधिकारी को सूचना दें। उपायुक्त-उद्योग को निर्देश दिया गया कि आगामी उद्योग बन्धु की बैठक एस0पी0वी0 के सदस्यों एवं कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियन्ता को भी प्रतिभाग करायें और प्रत्येक माह निर्माण कार्यों की समीक्षा एजेण्डा बिन्दु में शामिल करें।
तत्पश्चात विकास खण्ड लालगंज के ग्राम मेढ़रा में क्षेत्र पंचायत-लालगंज द्वारा निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मौके पर केन्द्र की छत पड़ चुकी है। खण्ड विकास अधिकारी-लालगंज को 15 दिसम्बर, 2022 तक शत-प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण करा कर हस्तगत कराने के निर्देश दिये गये। निर्माणाधीन स्थल के पास कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण एवं इण्टरलाकिंग कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। साथ ही विद्यालय परिसर में स्थित जर्जर भवन का अवर अभियन्ता से मूल्यांकन करा कर ध्वस्तीकरण करने की कार्यवाही कराने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं