समाचारराशन न मिलने की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी को चेतावनी-MIRZAPUR

राशन न मिलने की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी को चेतावनी-MIRZAPUR

मडिहान में 97 में से पाॅ।च का निस्तारण
मीरजापुर,, 01/10/ 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में आज तहसील मडिहान में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन व उप जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे के द्वारा आये हुये फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को सूना गया तथा सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण के निर्देश दिये गये। तहसील मडिहान में आज कुल 97 प्रार्थना पत्र आये जिनमें से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में ग्राम सभा रामपुर अतरी के कोटेदार के विरूद्ध लगभग एक दर्जन से अधिक ग्रामीण शपथपत्र पर लिखकर कोटेदार के द्वारा राशन, मिट्टी का तेल न देने व धमकाने के आरोप का प्रार्थना दिया, ग्रामीणा क कहना है कि इसके पूर्व में भी कोटेदार की शिकायत ग्रामीाणों के द्वारा की गयी है परन्तु सम्बंधित विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने कडी चेतावनी देते हुये जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में जाकर जाॅंच कर नियमानुसार कार्यवाही करें। समाधान दिवस में कई गांव के लोगों के द्वारा शिकायत की गयी कि बिना विद्युतीकरण के मीटर लगाया है तथा कई गांवों में पोल, लगाकर तार खीच दिया गया परन्तु घरों में कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तत्कल कैम्प लगाकर कनेक्शन देने का निदे्र्रश दिया। जमीन की पैमाइश की कई शिकायतें प्राप्त हुयी, जिस पर नियमानुसार पैमाइश कराने का निर्देश दिया गया। ग्राम देवरी कला निवासी चमेलिया देवी ने शिकायत की कि ट््रांस्फार्मर लगवाने के लिये आवेदन दिया, इसी प्रकार चार दिव्यांगज के द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की अनुरोध किया।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों सहित आईजीआरएसख् मा0 मुख्यमंत्री पोर्टल, सहित जितने शिकायती पत्र प्राप्त हो रहे हैं उनकी समीक्षा मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वयं की जा रही है अतएवं अधिकारी प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय व गण्ुावत्ता पूर्वक करें। शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता न पाये जाने पर किसी भी स्तर से कार्यवाही होने पर सम्बंधित की स्वयं की जिम्मेदारी होगी। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार, जिला विकास अधिकारी ए0एन0मिश्र, सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं