मीरजापुर, 05 मार्च, 2021/ महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के आगामी 14 मार्च 2021 के सम्भावित जनपद भ्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने अष्टभुजा हैलीपैड, निरीक्षण गृह, काली खोह मन्दिर, अमरावती रोड सहित अन्य स्थलो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि बनाये जा रहे तीनो हैलीपैडो की मानक दूरी दिये गये दिशा निर्देशो के अनुसार तैयार कराया जाय। जिला पंचायत राज अधिकारी को सम्भावित कार्यक्रम के दृष्टिगत अष्टभुजा हैलीपैड कालीखोह मार्ग, विंध्याचल मन्दिर, अष्टभुजा मन्दिर सहित अन्य मार्गो के आस-पास सफाई व्यवस्था सुनिश्ति कराये तथा लोक निर्माण विभाग के द्वारा सभी मार्गो की मरम्मत तत्काल कराया जाय। इसी प्रकार अष्टभुजा निरीक्षण गृह के साफ-सफाई एवं सजावट हेतु अपर मुख्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। ग्राम सभा देवरी मे मुख्यमंत्री के हैलीकाप्टर उतरने के लिये हैलीपैड तैयार करने के भी निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार, अधिशाषी अधिभयन्ता लोक निर्माण, जिला पंचायत राज अधिकारी के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।