समाचारराष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन-MIRZAPUR

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन-MIRZAPUR

9453821310-राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन ब्लॉक छानबे के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नर्रोइया में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत 185 किशोर किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही माहवारी स्वक्षता प्रबंधन, खून की कमी के कारणों एवं उसका निदान, मानसिक तनाव, आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ऑडियो विसुअल के माध्यम से दी गयी। इस अवसर पर किशोरों के साथ आये उनके अभिवावक, आशा तथा एएनएम को अपने आस पास स्वक्ष रखने तथा शौचालय के प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। मौके पर मौजूद आरकेएसके के जिला समन्वयक मानू राय ने बताया कि जिले के छः ब्लॉकों में किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया है। उन्होंने साथिया मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताया कि इसके माध्यम से किशोर अपने उन समस्यायों को स्वास्थ्य विभाग से बता सकते है , जो दूसरों से बताने में संकोच करते हैं। आशा के सहयोग से प्रत्येक साथिया अपने गांव में 10 से 19 वर्ष तक के किशोर किशोरियों का समूह बनाएँगे। प्रत्येक समूह में 15 से 20 किशोर किशोरियां होंगे। साथिया साप्ताहिक रूप से निर्धारित स्थान पर किशोर किशोरियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के दौरान उपलब्ध कराई गई पीयर एजुकेटर किट की आई ई सी सामग्री का उपयोग समूह में किशोर किशोरियों की स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी बढ़ाने के लिए किया जाएगा। माह में कम से कम एक बार आशा अपने छेत्र में आंगनवाड़ी केंद्र या निर्धारित स्थान पर अपने चारों साथिया से मुलाकात करेंगी और उनका मार्गदर्शन व सहयोग करेंगी। इस अवसर पर काउंसलर किरण देवी, एएनएम् सीमा देवी, रक्षिता सोनकर, जयशंकर आदि मौजूद थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं