समाचारराष्ट्रीय क्षय नियंत्रण योजना के तहत तत्काल निशुल्क जांच-MIRZAPUR

राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण योजना के तहत तत्काल निशुल्क जांच-MIRZAPUR

राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम योजना के तहत जनपद में चल रहे तृतीय चक्र के टीबी रोगी खोजी अभियान (एसीएफ) कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ विभाग के लगे कर्मचारियों द्वारा घर-घर जा कर छुपे टीबी रोगी खोजने का कार्य किया जा रहा है। इस खोजी अभियान में स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों द्वारा चयनित घरों के सदस्यों को टीवी के लक्षणों से अवगत कराते हुए उक्त लक्षण से प्रभावित व्यक्ति मिलने पर उनके बलगम की तत्काल निशुल्क जांच कराई जा रही है। साथ ही साथ मिले नए रोगियों की दवा मात्र 2 दिन के अंदर विभाग द्वारा निशुल्क शुरू भी करा दी जा रही है । इसी खोजी अभियान के तहत आज दिनांक 18 जून 2018 को जिला छय रोग कार्यालय के डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा कछवा टी0यू0 क्षेत्र के ग्राम भैंसा. तिवारीपुर. सेमरी. रामचंद्रपुर. महामलपुर. एवं कटका के गांव में लगे विभागीय टीमों का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत अवगत कराया गया कि कछवा Tu अंतर्गत कुल 43500 जनसंख्या को खोजी अभियान के तहत लक्ष्य किया गया है. और इस लक्ष्य किए गए जनसंख्या हेतु कुल 3 सदस्यी 22 टीमें गठित की गई है। इन टीमों के साथ चार सुपरवाइजर एक सेक्टर m o व एक motc को भी खोजी अभियान के तहत लगाया गया है। सतीश यादव द्वारा बताया गया कि कछवा क्षेत्र में 11 जून से 15 जून 2018 के 4 दिन में 221 मरीजों की जांच कराई गई. जिसमें 6 नए छिपे रोगी पाए गए। इन पाए गए रोगियों की निशुल्क दवा विभाग द्वारा प्रारंभ करा दी जा चुकी है। यादव द्वारा बताया गया कि 15 जून 2018 तक संपूर्ण जनपद के 12 ब्लॉकों में चयनित जनसंख्या में 812 मरीजों की जांच कराई जा चुकी है. जिसमें 29 नए टीबी रोगी खोजी अभियान के दौरान पाए जा चुके हैं। उपरोक्त भ्रमण में कछवा टी0यू0 sts प्रदीप कुमार एवं Stls समरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं