समाचारराष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के बैनर तले कई राजनीतिक दल हुए एकजुट

राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के बैनर तले कई राजनीतिक दल हुए एकजुट


मिर्जापुर में राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के बैनर तले भारत मुक्ति मोर्चा और बहुजन क्रांति मोर्चा का मंडल स्तरीय महारैली नई बस्ती नकहारा रोड गांधी घाट बथुआ मिर्जापुर में 17 दिसंबर को संपन्न हुआ जिसमें हजारों की संख्या राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के बैनर तले कार्यकर्ता मौजूद रहे । महारैली का उद्घाटन रघुनाथ प्रसाद शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि साहब सिंह धनगर रहे ,जिसमें मंचासीन रामबली सिंह पटेल लक्ष्मी नारायण कुशवाहा अमरेश यादव कन्हैया लाल भारती मौजूद रहे ।महारैली को संबोधित करने वाले जेपी वर्मा हंसराज धुर्वे राम स्वास पाल अनुपम सिंह पटेल रामवृक्ष बंद सुरेंद्रनाथ कुशवाहा भोला नाथ प्रजापति कुतुबुद्दीन अंसारी अभिषेक मौर्य ज्वाला प्रसाद सोनकर घनश्याम यादव अंबिका चौधरी जयप्रकाश बौद्ध राहुल मौर्य दिलीप कुमार मूलनिवासी दीपक सरोज शेख खुर्शीद मोहम्मदी घनश्याम प्रजापति आशीष शास्त्री डॉ सतीश शर्मा आदि वक्ताओं ने वर्तमान सरकार के खिलाफ मौजूद लोगों से जबरदस्त नारे लगवाए और सरकार की नीतियों को को कटघरे में खड़ा किया ।
वक्ताओं ने मंच से लोगों से अपील किया कि कोई भी अपने घर में शुभ लाभ का न तो निशान बनाए और ना ही शुभ लाभ लिखें। पत्रकार वार्ता के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलने के लिए हम सब एकत्रित हो रहे हैं कोई भी संगठन और दल अकेले दम पर बीजेपी को परास्त नहीं कर सकता। बीजेपी से लड़ने के लिए महागठबंधन बनाने की बात कहते हुए वामन मेश्राम ने कहा कि 31 दलों को एक कर लिया गया है और भी दलों से बातचीत चल रही है जिसमें कांग्रेस सपा के अलावा अन्य राजनीतिक पार्टियां हैं। राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के बैनर तले तमाम दल संगठित होकर उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन लाने के मिशन पर लगे हैं। बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी है जिसका राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा में पूरा समर्थन प्राप्त है। यह पूछे जाने पर कि इतना बड़ा गठबंधन आपका कैसे चलेगा तो उसके जवाब में मेश्राम ने बताया कि मोदी जी इतनी बड़ी पार्टियों को मिलाकर देश चला रहे हैं हमें सभी को संगठित करने में कोई समस्या नहीं आएगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं