समाचारराष्ट्रीय रजक महासंघ का सम्मलेन संपन्न -मिर्ज़ापुर

राष्ट्रीय रजक महासंघ का सम्मलेन संपन्न -मिर्ज़ापुर

9453821310-मिर्जापुर में दिनांक 11/11/2018 को राष्ट्रीय रजक महा संघ के तत्वाधान में रजक सम्मान सम्मेलन एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय रजक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चौधरी मुख्य अतिथि बनाए गए थे ।अति विशिष्ट अतिथि के रूप में लाल बहादुर (विधायक मंझनपुर कौशांबी )राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय रजक महासंघ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा समाज असंगठित होने के कारण पिछड़ा है जिसके संगठन के लिए हम सब यहां स्वजातीय बंधु एकत्रित हुए हैं ।समाज को देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए व जागरूक करने के लिए हम सब मिर्जापुर में एकत्रित हुए हैं ।राम मंदिर निर्माण पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विधेयक पास करा कर मंदिर निर्माण कराया जा सकता है ,कहा कि ,हमारी पार्टी तीन राज्यों में होने वाले चुनाव में विजयी रहेगी ।आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय लिया है, सुप्रीम कोर्ट हाई पावर है ,उस पर कुछ नहीं कहा जा सकता ।सरकार ने जो विधेयक पास किया है उसका भी समर्थन है ।हम लोग सरकार और सुप्रीम कोर्ट दोनों के समर्थक हैं। राजभर के बयान पर उनका कहना था कि जो उनके समझ में आता है वो अपने मन की बात कहते रहते हैं ,उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्री पीठाधीश्वर अशोक जी महाराज ने किया ।शिवपाल कनौजिया सभासद ने विधायक लाल बहादुर को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया ।मीडिया से बात करते हुए शिवपाल कनौजिया ने कहा कि आज स्वजातीय समाज को संगठित होने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की उपस्थिति में स्वजातीय बंधुओं के अंदर नई उत्साह उमंग व जोश भर दिया है ।विंध्याचल में चल रहे समाज की धर्मशाला में अब तेजी आने की उम्मीद जगी है ।मंच पर आसीन अनिल कुमार कनौजिया जिला अध्यक्ष जौनपुर ,भैया लाल कनौजिया ,मुन्ना लाल कनौजिया जिला अध्यक्ष ,मिर्जापुर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं