समाचारराष्ट्रीय राजमार्ग पर दुघर्टना के दौरान क्रेन बुलाने के लिये 1033 पर...

राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुघर्टना के दौरान क्रेन बुलाने के लिये 1033 पर करे डायल




जिला सड़क सुरक्षा की बैठक कलेक्ट्रेट में सम्पन्न

पूर्व में चिन्हित ब्लैक स्पाट पर सुधारीकरण के दिये गये निर्देश

दुघर्टना बाहुल्य क्षेत्रो में की जाय सुधारात्मक कार्यवाही

मीरजापुर 07 दिसम्बर 2023- शासन द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह में प्रभावी क्रियान्वयन किये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल के द्वारा विभिन्न विभागो के अधिकारियों के साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में विगत दिनांक 13 दिसम्बर 2022 को हुयी बैठक में लिये निर्णय की अनुपालन आख्या के सम्बन्ध में अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के द्वारा बताया गया कि जनपद में दुघर्टना बाहुल्य क्षेत्रो में चिन्हित कुल 24 ब्लैक स्पाट पर 21 में सुधारात्मक कार्यवाही यथा-संकेतक, स्पीड ब्रेकर, रिफलेक्टि टेप आदि का प्रयोग निर्माण एजेंसियों द्वारा करते हुये सुधारात्मक कार्यवाही की गयी है तीन स्थलों पर सुधारात्मक कार्यवाही किये जाना अवशेष हैं जिन पर अविलम्ब कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 135, 135ए, राज्य सड़क मार्ग 5, 5ए व राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर आवश्यकतानुसार संकेतक व रिफलेक्टि टेप लगाने की कार्यवाही की गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु पर्याप्त एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी हैं। इसी प्रकार एन0एच0आई0 के अधिकारी के द्वारा बताया गया कि दो एम्बुलेंस एवं एक क्रेन 24 घण्टे के लिये उपलब्ध रहता है किसी भी समय अल्पकालिक सूचना में वहाॅ पहुंॅचकर अथवा टोल फ्री नम्बर 1033 डायल कर सहयोग लिया जा सकता हैं। अपर जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि स्कूलों में विभिन्न माध्यमों के द्वारा विशेष प्रचार प्रसार अभियान चलाया जाय। स्कूलों खलनें पर बच्चों की रैली निकाली लाय व पम्पप्लेट का वितरण किया जाय। प्राइवेट अथवा सरकारी स्कूलों में संचालित वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर फिटनेस एवं वाहन चालको का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित कराया जाय। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूकता कार्यक्रम पर विशेष बल दिया जाय। जिसमें जिला प्रशासन पुलिस विभाग, यातायात, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय के अलावा ट्रांसपोर्ट एसोशियन एवं टैम्पो चालक एशोसियोशनों से समन्वय स्थापित करते हुये जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाय। परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा ओवर वाहनों के विरूद्ध अभियान, हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिये जागरूकता अभियान एवं कार्यवाही अभियान भी चलाया जाय। राष्ट्रीय राजमार्गेा पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग एवं ओवरलोडिंग आदि पर भी निगरानी की जाय। ट्रासपोर्ट एशोसियन के द्वारा अपने-अपने वाहनों, ट्रको पर रिफलेक्टर टेप लगाने व फिटनेस टेस्ट कराने की कार्यवाही के साथ ही सड़क सुरक्षा माह में अपेक्षित सहयोग की भी अपील की गयी। इस अवसर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी संतोष कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक हरिशंकर पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय एवं निर्माण खण्ड देवपाल व ए0के0 सिंह के अलावा ट्रासपोर्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं