जी. डी. बिनानी पी. जी .कालेज में उच्च शिक्षा आयोग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित , 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज की प्राचार्य प्रो. डा. जीशान अमीर को शिक्षा के क्षेत्र एवम विशेष रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वन में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
इसी संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर भुनेश्वर नाथ सिंह को भी सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में रत्नाकर मिश्रा नगर विधायक सुश्री सुष्मिता मौर्य, विधायक मझवां विधायक छानबे , अनुराग यादव (आईएएस) सचिव , नगर विकास , सुश्री लक्ष्मी वी. एस. (सीडीओ) एवम अन्य प्रतिष्ठित शिक्षक गण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वन में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5