VIRENDRA GUPTA-
मिर्जापुर रामखेलावन सिंह पीजी कॉलेज कलवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम एवं समापन दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संरक्षक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कद्दावर नेता जगदीश सिंह पटेल ,व विशिष्ट अतिथि के रूप में ओम साईं जनता जनार्दन इंटर कॉलेज के उप प्रबंधक सिद्धनाथ सिंह ने सरस्वती पूजा एवं अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। आज सभी स्वयंसेवकों ने ग्राम सभा बैदौली में पौधरोपण जागरूकता अभियान निकालकर लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया और वृक्ष ना काटने की अपील की ।स्वयंसेवकों ने नाटक नुक्कड़ एवं गीतों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया। मुख्य अतिथि के द्वारा सभी ग्राम वासियों एवं स्वयंसेवकों को पौधरोपण के बारे में विस्तृत जानकारी दी और हरे पेड़ को ना काटने की अपील की ,तथा पर्यावरण को बचाने का संकल्प दिलाया । जगदीश सिंह पटेल ने कहा की वृक्ष धरा के आभूषण है ।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ वी पी यादव ,सहायक कार्यक्रम अधिकारी पीके उपाध्याय ,अगस्त्यमुनि उपाध्याय ,अर्चना सिंह ,रितेश कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में पहुंच कर कद्दावर नेता ने लोगो का उत्साह वर्धन किया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5