रास्ता खुलवाने की की गई मांग-MIRZAPUR

81

MIRZAPUR- रास्ता विवाद को लेकर तहसील लालगंज के अमहा माफी गांव के परशुराम मिश्र ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से निवेदन किया है कि उनके आने जाने के रास्ते को विरोधियों के द्वारा प्रतिबंधित किया जा रहा है | पत्र में जिक्र करते हुए परशुराम मिश्र ने लिखा है कि मकान आराजी नंबर 77 के पश्चिम में बना है और निकास पूरब की तरफ है | आराजी नंबर 77 के उत्तर की तरफ से आने-जाने का बहुत पुराना रास्ता है परशुराम का आरोप है की विवादित रास्ता आराजी ७७ से अलग है| उसके बावजूद रास्ता अवरुद्ध कर बंद कर दिया जा रहा है |उक्त रास्ते से कई लोगों का आना जाना है परंतु कई बार इसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर की गई सुनवाई ना होने से जिलाधिकारी के पास पत्र लिखने को मजबूर परशुराम ने बताया कि रास्ते पर चाहरदीवारी घेरकर बंद किया जा रहा है | मना करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है | आराजी नंबर 77 का रकबा 2 बिस्वा 14 घूर है | जबकि मौके पर 5 बिस्वा के लगभग बांस बल्ली एवं पत्थर पेड़ लगाकर रकबा अधिक कब्जा किये हुए है, भविष्य में विवाद को रोकने के लिए तत्काल मौके पर आवश्यक कार्यवाही की अपेक्षा करी गयी है|