समाचारराहुल गांधी की ताजपोशी पर हर्ष-मीरजापुर

राहुल गांधी की ताजपोशी पर हर्ष-मीरजापुर

छानबे। छानबे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शशि शंकर मिश्र के नेतृत्व मे अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की ताजपोशी होने पर क्षेत्रीय कांग्रेसी नेताओं ने बाबा बदेवरा नाथ मंदिर परिसर मे सभा कर हर्ष ब्यक्त करते हुए लोगों का मुंह मीठा कराया गया ।इसके पश्चात नरोइया गैपुरा तक जश्म यात्रा पर निकाला गया ।जिसमे प्रमुख रुप से जिला महामंत्री जनार्दन पाठक जिला सेवादल मुख्य संगठक भूपेंद्र शुक्ल जिलाउपाध्यक्ष जगदीश्वर दुबे राजन पाठक शिव कुमार दुबे शिवराज दुबे बृजबली विन्द दलसिंगार सिंह प्रभाकर सिंह इमाम अली लवकेश दुबे रंगनाथ निषाद मंगला दुबे विनोद कुमारपांडेयजिलापंचायत सदस्य रमाकांत रहमान अली द्वारिका पाल राकेश कुमार छविराज पाल बब्बूअली अरुण कुमार राजेश कुमार रजनीश कुमार अवधेश दुबे । सहित क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहे ।ब्लॉक अध्यक्ष शशीशंकर मिश्र ने कहा कि अब कांग्रेसियों मे नये जोश का संचार हुआ है जिससे संगठन मजबूत होगा ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं