जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे कलेक्ट्रेट सभागर में रेलवे कारीडोर से संबंधित अधिकारियों व किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठककर उनकी समस्याओ को सूना इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानो से विकास कार्यो में सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुए कहा की उनकी माॅगों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जायेगा। उन्होने संबंधित उपजिलाधिकारी से कहा कि किसान यूनियन के माॅग के अनुसार लिये गये निर्णयों को 15 दिन के अन्दर निस्तारित कराये। उन्होने यह भी कहा कि किसान यूनियन के पदाधिकारी किसी भी प्रकार के परेशानियो से हमे अवगत कराये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि जमीनों की पैमाइस समय निर्धारत कर राजस्व लेखपाल तथा चकबन्दी अधिाकरी के साथ कराये ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
बैठक में सभी उप जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रेलवे कारीडोर में भूमि की पैमाइस कराने का निर्देश-जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे,MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5