समाचाररेलवे कालोनी में निर्माणाधीन भवनों में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

रेलवे कालोनी में निर्माणाधीन भवनों में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

मिर्जापुर रेलवे कॉलोनी में रेलवे कर्मचारियों के रहने के लिए कालोनी का निर्माण कराया जा रहा है ।स्थानीय लोगों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है की निर्माणाधीन कालोनी में मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया जा रहा है। खुलेआम भवन निर्माण में हो भ्रष्टाचार के खिलाफ स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश देखा जा सकता है।तमाम समाज सेवियों ने निर्माणाधीन भवन में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने को लेकर चिंतित भी दिखाई दिया है। निर्माणाधीन कॉलोनी में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने की शिकायत जब अभितेष नामक अधिकारियों से की गई तो उनके द्वारा कहां गया कि चार दिन पहले साइट की विजिट की गई थी ,तो बड़ा सवाल ये है की जिस जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा निरंतर जांच की जा रही होती तो लग रहे घोटाले का आरोप पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि कई महीनों से भवन का निर्माण हो रहा है लोगों के द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई। अमितेश ने बताया कि उनके पास कार्य क्षेत्र बहुत बड़ा है। लोगों का आरोप है कि यदि इस नव निर्माण हो रहे कॉलोनी की जांच उच्च अधिकारियों के द्वारा कराया जाए तो भारी भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है ,साथ में इस कॉलोनी में रहने वाले व्यक्तियों के जीवन को भी बचाया जा सकता है ।घटिया ईंट घटिया सीमेंट का प्रयोग कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर सकती है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं