समाचाररेलवे की ई टिकटों का अवैध व्यापार करने वाला गिरफ्तार

रेलवे की ई टिकटों का अवैध व्यापार करने वाला गिरफ्तार

टिकट दलालों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 27-07-2023 को महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेo सुo बo प्रयागराज के आदेश के अनुपालन व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज, सहायक सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के

निर्देशानुसार एवं मुझ पोस्ट कमांडर मिर्जापुर के नेतृत्व में रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी करने वाले एक व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मिर्जापुर एवं क्राइम विंग, प्रयागराज के स्टाफों द्वारा पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे की ई टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले “श्री कृष्णा फोटोस्टेट

एवं प्रिंटिंग जिला-मिर्ज़ापुर के संचालक को *आनाधिकृत रूप से पर्सनल आईडी पर* ई-टिकट बनाकर मूल्य से 100 से ₹ 150 अधिक लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मिर्जापुर में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*Modus operandi*- पर्सनल यूजर आईडी बनाकर तत्काल व सामान्य टिकट बनाना व मूल्य से अधिक दाम लेकर जरूरतमंद ग्राहकों को टिकट बेचना ।


*बरामद ई टिकटों का विवरण:-*
*भविष्य की यात्रा के 01 टिकट कीमत 438.05 रुपए* तथा *भूतकाल की यात्रा के 27 टिकट कीमत 16498.56 रुपए मूल्य के बरामद हुए*।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं