समाचाररेलवे द्वारा एक सीवर नाली तत्काल बनवाई जाय -माता प्रसाद पटेल

रेलवे द्वारा एक सीवर नाली तत्काल बनवाई जाय -माता प्रसाद पटेल



आज प्राथमिक विद्यालय भभुआर में,माता प्रसाद सिंह पटेल (एडवोकेट) जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में मुख्य सड़क बरसात के पानी से अत्यधिक ध्वस्त(खराब) हो जाने के कारण ग्रामीणों का गुस्सा फूटा । धान की रोपाई की गई । जिसमे पानी निकासी व तत्काल निर्माण के लिए लोगों ने मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई और कहा कि स्कूल,और कोटे की दुकान पर राशन लेने के लिए जाने में बहुत ही दिक्कत होती है सारा सड़क पानी से भरा रहता है । जिसमें उपस्थित ग्राम सभा केे ग्राम प्रधान पति सरोज पटेल,संतोष पटेल (एडवोकेट),वीरेंद्र सिंह,ओम प्रकाश सिंह,सुधीर सिंह,मनोज पटेल,रामभजन सिंह,दया सोनकर,लालमनी, साबित्री देवी,संजय सोनकर,श्याम लाल सोनकर,सूरज प्रकाश सिंह,सुरेश सोनकर ,धर्मचंद्र,ml मौर्य और बुजर्ग,एवम महिला,बच्चे उपलब्ध रहे।
जिसमे लोगो ने नारा दिया ,आवाज दो,हम एक है,हमारी मांगे पूरी हो,चाहे जो मजबूरी हो ।
और मीडिया को अवगत कराया गया कि यहां पहले रेलवे में निकास था जिसमे रेलवे का तत्काल निर्माण चलने के कारण पानी निकल नही पा रहा है निवेदन है कि रेलवे द्वारा एक सीवर नाली तत्काल बनवाई जाय ताकि पानी जमालपुर नाले में जा सके ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं