समाचाररेलवे द्वारा कम मुआवजा से ग्रामीण नाराज-MIRZAPUR

रेलवे द्वारा कम मुआवजा से ग्रामीण नाराज-MIRZAPUR

9453821310-मिर्जापुर पड़री थाना क्षेत्र के अघवार चौराहे के समीप से गुजर रही नई रेलवे लाइन बिछाने का ठेका जिस कंपनी ने ले रखा है उस कंपनी के ठेकेदार , मैनेजर और जमीन की मालकिन थोड़ी देर के लिए आमने-सामने होते दिखाई दिए । दरअसल दिनांक 2-7-18 को रोज की भांति रेलवे लाइन के बिछाने का टारगेट चल रहा था उसी दौरान कुछ महिलाओं ने रेलवे विभाग द्वारा कम मुआवजा मिलने की बात करते हुए मुआवजे की रकम बढ़ाने की मांग की व उनको कम मुआवजा दिए जाने को अन्याय पूर्ण होना बताया । रेलवे का काम करा रही कंपनी पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंची और पीड़ित महिलाओं की समस्या सुनी ,जानकारी के मुताबिक मुआवजे को लेकर मामला अदालत में चल रहा है जिसके चलते जब तक मामला न्यायालय में विचाराधीन है उसके पहले किसी भी प्रकार की टिप्पणी से अधिकारी बचते रहे लेकिन जितना मुआवजा अभी दिया जा रहा है उससे काफी नाराज दिखी जमीन की मालकिन |मौके पर पुलिस व अधिकारियों ने समझा कर मामला ख़त्म करा दिया मगर ग्रामीणों में अभी भी काम मुआवजा को लेकर गुस्सा है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं