समाचाररेलवे लाइन के निर्माण कार्य हेतु रखे सामग्री को गायब करने के...

रेलवे लाइन के निर्माण कार्य हेतु रखे सामग्री को गायब करने के जुर्म में दो गिरफ्तार, मिर्जापुर



*मीरजापुर पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चोरी की 13 अदद सटरिंग प्लेट, सरिया कटिंग मशीन व चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना पड़री जनपद मीरजापुर पर दिनांकः06.01.2023 को वादी अंकित मिश्रा (DFCC में कार्यरत ) निवासी खौरे थाना करछना जनपद प्रयागराज द्वारा लिखित तहरीर बावत धनही गाँव के पास रेलवे लाइन का निर्माण कार्य हेतु रखे 13 अदद सटरिंग प्लेट तथा सरिया कटिंग मशीन चोरी हो जाने के सम्बन्ध में दी गई । जिसके आधार पर थाना पड़री पर मु0अ0सं0-03/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का शीघ्र अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 07.01.2023 को उ0नि0 अनिल कुमार चौकी प्रभारी पैड़ापुर व उ0नि0 आशुतोष सिंह मय पुलिस बल द्वारा थाना पड़री क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्तों 1. गिरजा शंकर 2. राजनाथ गुप्ता को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की 13 अदद सटरिंग प्लेट तथा एक अदद सरिया कटिंग मशीन (कीमत करीब ₹ 2.10 लाख) तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*विवरण बरामदगी—*
•13 अदद सटरिंग प्लेट लोहे का
•एक अदद सरिया कटिंग मशीन (कीमत करीब ₹ 2.10 लाख)
•चोरी घटना में प्रयुक्त एक अदद ट्रैक्टर-ट्राली
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
उ0नि0 अनिल कुमार चौकी प्रभारी पैड़ापुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर मय टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं