*विंध्याचल। स्थानीय थाना अंतर्गत गैपुरा रेलवे क्रासिंग ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत।*
बताया जाता है कि गैपुरा रेलवे फटका बंद था लेकिन बगल से रेलवे क्रासिंग को पार कर रहे बाइक सवार को कोहरे के कारण ट्रेन आते नहीं दिखाई दिया जिससे बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे बाइक चालक और उस पर सवार एक लड़की की मौत हो गई।
आज दिनांकः02.01.2024 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत गैपुरा रेलवे क्रासिंग के पास मालगाड़ी के आने के दौरान रेलवे फाटक बन्द होने के बावजूद रेलवे क्रासिंग पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से जैनुल अंसारी पुत्र खट्टर अंसारी उम्र करीब-40 वर्ष व पूजा श्रीवास्तव पुत्री गंगा प्रसाद श्रीवास्तव उम्र करीब-17 वर्ष निवासीगण नौगाँव थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर की मौके पर मृत्यु हो गई । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना
विन्ध्याचल पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुँच कर मृत उपरोक्त दोनों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।