रेलवे स्टेशनों पर भी रही पुलिस की पैनी नजर- मिर्जापुर

47

आज दिनांक 9.11. 2019 को पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज के आदेश के क्रम में एसएचओ व आरपीएफ एसएचओ व मय हमराह समस्त पुलिस बल के साथ मय दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ श्री राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद पर माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के सर्कुलेटिंग एरिया व आरक्षण हाल व प्रतीक्षालय व समस्त प्लेटफार्मो व यात्री ट्रेनों कालका मेल, नंदनकानन बरौनी गोदिया एक्सप्रेशन ब्रह्मपुत्रा मेल, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु की सघन चेकिंग किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मिर्जापुर ने बताया कि कोई भी संदिग्ध चीजें अभी तक सामने नही आई हैं फिर भी निरन्तर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है शेष कुशलता है ।