समाचाररेलवे स्टेशन पर झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया-अनुप्रिया पटेल

रेलवे स्टेशन पर झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया-अनुप्रिया पटेल

आज दिनांक 17.09.2017 भारत के यश्स्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्म दिन केेन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल ने सेवा दिवस के रूप में विन्ध्याचल रोड वेज स्टेशन, विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ भारत मिशन के सेवा दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है यह ऐसा संकल्प है जो इस देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हम सभी भारत वासियों को दिलाया है उन्होने यह ठाना है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जो सपना आजादी के 70 वर्षाें तक पूरा नहीं हुआ उसे हम सब भारत वासी सवा सौ करोड भारत वासी मिल कर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के सपने को पूरा करना है राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के दो सपने थे एक सपना देश को आजादी के रूप में मिल गई दूसरा सपना स्वच्छ भारत हम लोगों को मिलकर पूरा करना है जब तक सभी लोग स्वच्छता के प्रति सजग नहीं होगें हमारा गली मोहल्ला गांव स्वच्छ नहीं होगा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल ने उपस्थित आम जनता को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया केन्द्रीय राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने विन्ध्याचल में नवरात्र को देखते हुए विंध्याचल रेलवे स्टेशन की तैयारियों निर्माण कार्य का भी निरिक्षण किया सेवा दिवास कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर विधायक पं0 रत्नाकर मिश्र, जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे, रमाशंकर सिंह पटेल, हरीशंकर सिंह, रामकुमार विश्वकर्मा, डा0 एस0पी0 पटेल, मेघनाथ पटेल, डा0 अनिल सिंह पटेल, अनिल सिंह, आनन्द सिंह पटेल, सुरेश सिंह, श्रवण मौर्या, सोनू पटेल, संजय उपाध्याय, तुलसी दास पाल, राजकुमार पटेल, शशिकांत सिंह, राधेश्याम पटेल, दुर्गेश पटेल, सज्जन सिंह, शिवलाल सोनकर, आदि प्रमुख लोग थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं