*मिर्जापुर में आज से आरक्षण काउंटर से टिकट मिलना आरम्भ हो गया है।*
नगर में कार्यरत तमाम कंप्यूटर रखकर काम करने वाली लोग आए दिन ज्यादा रकम वसूलते हैं ऐसे यात्रियों से जो रेल से सफर करने वाले हो ऐसे तमाम यात्रियों की शिकायत निरंतर रहती है ।कुछ यात्रियों ने आज से जिला मिर्जापुर में रेलवे स्टेशन पर काउंटर शुरू होने से खुशी जाहिर की ।यात्रियों का कहना है कि अब शहर में टिकट बनाने के नाम पर अतिरिक्त शुल्क वसूले जाने से हम लोग बचे रहेंगे ,और रेलवे स्टेशन पर बने सरकारी रेलवे काउंटर से टिकट बुक कराने से हम लोगों को सुविधा के अलावा दाम भी उचित लगेगा।
रेल का टिकट पाने के लिए अब केंद्रों पर नहीं वसूला जा सकेगा ज्यादा रुपया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5