समाचाररैन बसेरा में पानी, शौचालय, गद्दा, रजाई तथा अलाव की समुचित की...

रैन बसेरा में पानी, शौचालय, गद्दा, रजाई तथा अलाव की समुचित की जाय व्यवस्था -जिलाधिकारी


सभी उपजिलामजिस्ट्रेट बूथो पर पहुॅचकर फार्मो की करे सुपर चेकिंग

बूथो पर भ्रमण कर जर्जर भवन, दरवाजा, खिड़की, फर्नीचर, रैम्प, शौचालय आदि की व्यवस्था कराये दुरूस्त

ठंड व शीतलहर के दृष्टिगत बनाये जा रहे रैन बसेरा स्थल/भवन पर लगाये जाये साइन बोर्ड

रैन बसेरो में शिफ्टवार कर्मचारियो की ड्यूटी लगाते हुये रजिस्टर भी रखा जाय -अपर जिलाधिकारी

मीरजापुर 01 दिसम्बर 2021- कड़ाके की ठंड व शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी तहसील/नगर निकाय क्षेत्रान्तर्गत रैन बसेरा बनाये जाने एवं सार्वजनिक स्थलो पर अलाव जलाये जाने के निर्देश सम्बन्धित उप जिलाधिकारियो, तहसीलदार को दिया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि संचालित रैन बसेरा व भवन पर साइन बोर्ड लगवाया जाय जिसमें अधिकारियो कर्मचारियो का पदनाम व मोबाइल नम्बर अंकित हो तथा उपरोक्त रैन बसेरा में पानी, शौचालय, गद्दा, रजाई, तकिया, अलाव की समुचित व्यवस्था की जाय। रैन बसेरो में शिफ्टवार ड्यूटी लगाते हुये रैन बसेरो में रजिस्टर रखा जाय रजिस्टर में रैन बसेरा में रूकने वाले व्यक्तियो के नाम, पिता का नाम पता एवं मोबाइल नम्बर अंकित किया जाय। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलामजिस्ट्रेटो/तहसीलदारो को निर्देशित करते हुये कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथो पर जाकर बी0एल0ओ0 द्वारा भराये जा रहे फार्मो की जाॅच की जाय तथा जो फार्म प्राप्त हुये है उन्हे शत प्रतिशत पूरा कराकर तहासीलों में जमा कराकर डेटा फीडिग की जाये। उन्होने कहा कि पुरूष तथा महिलाओ के अनुपात मनाक के अनुसार जेण्डररेशियो की भी समीक्षा कर ली जाय। आनलाइन प्राप्त फार्माे को बी0एल0ओ0 के माध्यम से सत्यापन करा लिया जाय। उन्होने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार एक बार पुनः सभी बूथो का भ्रमण कर सत्यापन कर ले यदि कही जर्जर भवन हो, दरवाजा, खिड़की, फर्नीचर, रैम्प, शौचालय आदि की व्यवस्था सही न हो तो उसे समय रहते ठीक करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी उप जिलाधिकारी धान क्रय केन्द्रेा का निरीक्षण करते हुये धान खरीद में प्रगति लाये तथा निर्धारित लक्ष्य को पूरा कराना सुनिश्चित करायें।
उक्त निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकरी वि0/रा0 ने आज उक्त के सम्बन्ध में सभी उप जिलामजिस्ट्रेट, तहसीलदारो के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक आहूत कर उक्त निर्देश दिये। नगर पालिका मीरजापुर के सम्बन्धित अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत 03 रैन बसेरा का संचालन किया जाता है जो क्रमशः रोडवेज बस स्टैण्ड मीरजापुर, रेलवे स्टेशन मीरजापुर तथा बरतर शौचालय के पास विन्ध्याचल मीरजापुर में स्थित हैं। नगर पालिका परिषद मीरजापुर अन्तर्गत अलाव जलाने के कुल 10 स्थान चिहिन्त है शीतलहर की त्रीवता के दृष्टिगत रखते हुये चिहिन्त स्थानो में वृद्धि की जाती है। इसी प्रकार नगर पालिका चुनार के अभियन्ता द्वारा बताया गया कि चुनार में 01 रैना बसेरा गौरव पैलेस, सामुदायिक भवन मोहल्ला सराय टैगोर में बनाया गया हैं तथा 21 स्थानो को अलावे जलाने हेतु चिहिन्त किया गया हैं। नगर पालिका परिषद अहरौरा में एक रैन बसेरा पट्टीकला खुर्द सामुदायिक भवन अहैरारा में बनाया गया है तथा नगर पालिका के अन्तर्गत कुल 30 स्थल अलाव जलाने के लिये चिहिन्त किये गये है। नगर पंचायत कछवा में एक रैन बसेरा पीरखंा वार्ड सामुदायिक भवन के पास बनाया गया है तथा 15 स्थान अलाव जलाने हेतु चिहिन्त हैं। इसी प्रकार तहसीलदार सदर, चुनार, मड़िहान व लालगंज के द्वारा भी अवगत कराया गया कि तहसील क्षेत्रान्तर्गत रैन बसेरा संचालित नही होता तहसील सदर में अलाव जलाने हेतु 30 स्थान, तहसील चुनार में 17 स्थान, तहसील मड़िहान में 13 स्थान तथा तहसील लालगंज के अन्तर्गत अलाव जलाने हेतु कुल 24 स्थान चिहिन्त हैं। शीतलहर की तीव्रता के दृष्टिगत अलाव जलाने के चिहिन्त स्थालो में वृद्धि कर दी जाती है वर्तमान में किसी भी स्थान पर अलाव नही जलाया गया। अपर जिलाधिकारी ने अलाव के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त चिहिन्त स्थानो पर पर्याप्त मात्रा में लकड़ी उपलब्ध कराये तथा शीतलहर में वृद्धि के दृष्टिगत चिहिन्त स्थानो में बढ़ोतरी करते हुये अन्य स्थानो पर अलाव जलवाया जाय। रैन बसेरा/अलाव की सूचना प्रत्येक दिवस पूर्वान्ह 11 बजे तक दैवीय आपदा लिपिक पटल पर उपलब्ध कराया जाय इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही करने वाले अधिकारियो कर्मचारियो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं