समाचाररैपिड एंटीजेन टैस्ट/आरटीपीसीआर द्वारा अधिक से अधिक लोगों की की जाए जाॅंच...

रैपिड एंटीजेन टैस्ट/आरटीपीसीआर द्वारा अधिक से अधिक लोगों की की जाए जाॅंच -जिलाधिकारी

VIRENDRA GUPTA 9453821310- एल-2 अस्पताल का किया निरीक्षण बेहतर सफाई के दिये निर्देश

मीरजापुर, 11 सितम्बर, 2020- कोविड-19 के दृष्टिगत कोरोना के रोकथाम व बचाव के लिये उच्च धनात्मक दर वाले स्थानों मंें कन्टेनमेन्ट जोन में रैपिड एंटीजेनटेस्ट/आर0अीपी0सी0आर0 द्वारा अधिक से अधिक व्यक्तियों की जाॅंच करायी जाए। जिलाधिकारी आज ट््रामासेन्टर में स्थापित एल-2 अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 के सम्बन्ध में बैठक कर की जा रही गतिविधियों के बारे में समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाये उ0प्र0. द्वारा जारी पुनरीक्षित दिशा-निर्देश के जाॅंच रैपिड एंटीजेन टेस्ट, आ टी पी सी आर , ट््रूनाट, एवं सी बीनाट विधि ये जाॅंच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जाॅंच की पात्रता के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि कन्टेनमेंट जोन में सभी लक्षणविहीन उच्च जोखिम व्यक्ति यथा- 60 वर्षीय एवं उससे अधिक आयु के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं ,, सहरूग्णता वाले व्यक्ति आदि की जाॅंच आरटीपीसीआर के माध्यम से करायी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की प्रयोगशाला जाॅंच में कोविड धनात्मक पाए गये रोगी के सम्पर्क में आए व्यक्ति जिनमें परिवार के सदस्योंके अतिरिक्त घरेलू कार्य करने तथा साथ में कार्य करने वाले व्यक्ति भी शामिल है, की जाॅंच की जाय। उच्च धनात्मकता दर वाले स्थानों में कन्टेनमेन्ट जोन में रैपिड एंटीजन टेस्ट, आरटीपीसीआर द्वारा अधिक से अधिक व्यक्तियों की जाॅंच करायी जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से किये गये जाॅच व पाजब्वि पाये गये व्यक्तियों, ठीक होकर रिलीव किये व्यक्तियों आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाजटिव पाये गये सभी मरीजों को ट््रेस कर जिस अस्पताल के लिये उपयुक्त हों अथावा होम क्वारंटाइन तत्काल सुनिश्चित करायें तथा जहां पर पाजटिव केश पाये जाते हैं उस एरिया में दिशा-निर्देश के अनुसार हाटस्पाट घोषित कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा एल-2 अस्पताल के परिसर व उसके आस-पास भ्रमण कर निरीक्षण किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरूण कुमार, एस0आई0सी0 मण्डलीय अस्पताल डा0 आलोक कुमार, डिप्टी कलक्टर रोशनी यादव के अलवा डा0 गुलाब व अन्य सम्बंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं