समाचाररोगी को इलाज के दौरान ₹500 प्रतिमाह खानपान हेतु दिया जाएगा-MIRZAPUR

रोगी को इलाज के दौरान ₹500 प्रतिमाह खानपान हेतु दिया जाएगा-MIRZAPUR

9453821310-राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद में पुनः तृतीय चक्र का एसीएफ कार्यक्रम 11 जून से प्रारंभ कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में जनपद की कुल जनसंख्या का 10% जनसंख्या लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर छिपे टीबी रोगियों का खोज किया जा रहा है।इस खोजी अभियान अंतर्गत स्थलीय निरीक्षण करने निकले डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा आज दिनांक 15 जून 2018 को राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम खमवॉ. गोलनपुर. मणफा. तेंदुआ कला. क्षेत्रों में 3 सदस्यी टीम के साथ गांव में भ्रमण किया गया साथ ही साथ टीम सदस्यों एवं सुपरवाइजरों को टीबी रोगी खोजी अभियान को सफल बनाने हेतु उचित सुझाव भी दिया गया सतीश यादव द्वारा टीम सदस्यों एवं सुपरवाइजरों को बताया गया कि क्षेत्र के नागरिकों को बताएं कि सरकार द्वारा जांच व इलाज की सुविधा घर बैठे बिठाए निशुल्क प्रदान की जाएगी। साथ ही साथ जांचोपरांत टीबी रोगी को इलाज के दौरान ₹500 भी प्रतिमाह खानपान हेतु दिया जाएगा। श्री यादव द्वारा बताया गया कि इस खोजी अभियान में राजगढ़ क्षेत्र में कुल 37000 जनसंख्या को लक्ष्य किया गया है और इस पूरी जनसंख्या को कवर करने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 सदस्यी 20 टीमें गठित की गई है वह 4 सुपरवाइजर. 2 सेक्टरों एम्अो एवं. वह एक m o tc लगाए गए हैं। लगाए गए उपरोक्त कर्मचारियों द्वारा दिनांक 14 2018 तक राजगढ़ क्षेत्र से 16761 सदस्यों की स्क्रीनिंग कराई गई जिसमें कुल मिले 151 सस्पेक्टेड मरीज के बलगम का जांच कराया गया जांचोपरांत संपूर्ण राजगढ़ क्षेत्र से अभी तक 8 नए टीबी रोगी खोजे जा चुके हैं इन खोजे गए मरीजों की निशुल्क दवा इलाज शुरू कर दी गई है ।
इस भ्रमण कार्य में राजगढ़ अजीत कुमार एवं सुपरवाइजर प्रभात कुमार मनोज कुमार आदि क्षेत्र में उपस्थित रहे

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं