समाचाररोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष महावीर सेठिया ने कहा कि रक्दान से...

रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष महावीर सेठिया ने कहा कि रक्दान से पुनीत कोई दूसरा कार्य नही

आज दिनाँक 19 मार्च को नगर के धुंधी कटरा स्थित सुमंगलम पैलेस में रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल व विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।जिसमें कुल 55 लोगो ने पंजीकरण कराया और मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद 42 लोगों ने सफल रक्तदान किया।

रोट्रेक्ट के द्वारा इस समय एक अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक महादान अभियान का आयोजन किया रहा हैं जिसके तहत आज मीरजापुर में भी वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष महावीर सेठिया ने कहा कि रक्दान से पुनीत कोई दूसरा कार्य ही नही हो सकता मैं भी लगातार रक्तदान करता रहता हूँ।

विन्ध फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से 3 जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। लोगो को बढ़ चढ़ कर रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
रोट्रेक्ट एडवाइजर मयंक गुप्ता ने बताया कि आज मिर्जापुर के साथ साथ पूरे विश्व भर के युवा रोट्रेक्ट सदस्य विश्व रोट्रेक्ट सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान कर रहे हैं। रक्त का कोई और विकल्प होता नही अतः जो लोग भी रक्तदान कर सकते हैं उनको निरंतर करते रहना चाहिए।

कार्यक्रम इंचार्ज – शिवम वर्मा एवं अभिषेक गुप्ता के सानिध्य में बड़े उत्साह से शिविर को संचालित किया गया।रक्तदान शिविर में मुख्यरूप से – आदित्य सिंह, नियति अग्रवाल, संजय सिंह गहरवार, अमोल सिंह , मोहित कसेरा , अभिषेक गुप्ता, निशान्त गुप्ता , अपूर्वा शुक्ला, अभिषेक साहू, निशि जायसवाल, सत्यम गुप्ता, कृष्णा केशरी, मनीष गुप्ता, संजय रैदानी, जगन्नाथ कसेरा , विनय ऊमर , मुकेश जायसवाल, जय किशन, आदर्श जायसवाल, शंशाक जायसवाल, नीतू सोनी, प्रियांशु, , रामकुमार गुप्ता , माला सिंह पटेल , अतुल सिंह , शशांक गुप्ता , आंनद कुमार , नितेश सिंह अन्य साथीगण उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं