समाचाररोटरी व रोट्रेक्ट क्लब मिर्जापुर गौरव द्वारा बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन...

रोटरी व रोट्रेक्ट क्लब मिर्जापुर गौरव द्वारा बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

दिनांक 14 नवंबर 2022 दिन रविवार, सायं 4 बजे रोटरी व रोट्रेक्ट क्लब मिर्जापुर गौरव द्वारा बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन शिव मंदिर, ओझलापुल, विन्ध्याचल रोड, मिर्जापुर में किया गया। जिसमें 60 से अधिक बच्चों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम में कला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष रो0 रवि कटारे और क्लब सचिव रो0 संदीप गोयल द्वारा एवं संचालन रोट्रे0 प्रथम केशरी रोट्रे0 शक्ति शर्मा, आशुतोष चौबे और रोट्रे0 दीपा ओमर द्वारा किया गया।

कार्यक्रम उपरान्त सभी बच्चों को पेंसिल बॉक्स , बिस्किट पैकेट एवं केक वितरित किया गया । प्रतियोगिता के प्रथम तीन बच्चों को उपहार भेंट किया गया।

रोट्रेक्ट क्लब मिर्जापुर गौरव के सदस्यगण प्रत्येक रविवार को शिव मंदिर प्रांगण में रोट्रेक्ट पाठशाला का आयोजन करते है एवं बच्चों के विशेष प्रसंग पर शिक्षा देते है जिससे उनका समग्र विकास हो सके।



आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -