समाचाररोटी नमक मामले में जिलाधिकारी ने कई को किया सस्पेंड-MIRZAPUR

रोटी नमक मामले में जिलाधिकारी ने कई को किया सस्पेंड-MIRZAPUR

बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम के समय रोटी नमक भोजन में दिए जाने का मामला तूल पकड़ लिया है जिलाधिकारी ने बीएसए को और एबीएसए को शो काल नोटिस जारी कर दिया है। इस प्रकरण में जिला अधिकारी के द्वारा हेड मास्टर मुरारी व अरविंद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है ।क्षेत्र के प्रधान को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है ।मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में पढ़ने वाला प्राथमिक विद्यालय कई मामलों में कुपोषित साबित हो रहा है। विद्यालय में नियमानुसार ना तो अध्यापक हैं और नियमानुसार बच्चों को भोजन दिया जा रहा है नियम के मुताबिक बच्चों को पौष्टिक आहार वितरण करना अनिवार्य है। जिसमें दूध फल सब्जी इत्यादि शामिल है लेकिन यहां सिर्फ और सिर्फ बच्चों को खाने के लिए रोटी और नमक दिए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और अब किस पर गाज गिरेगा यह देखना दिलचस्प होगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं