समाचाररोड पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी है-MIRZAPUR

रोड पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी है-MIRZAPUR

जनपद मीरजापुर थाना पड़री अन्तर्र्गत दिनांक 16.02.2018 को कालर अज्ञात ने बताया कि बरजी मुकुन्दपुर में एक आदमी गांजा बेच रहा हैै, इस सूचना पर पीआरवी 1095 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि बरजी मोड़ के पास एक आदमी गांजा बेच रहा है, पीआरवी कर्मियों को देखकर भागनें का प्रयास करनें लगा । इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा दौड़ाकर मौके पर ही उसको पकड़ लिया गया । पूछताछ के दौरान उसनें अपना नाम अनिल सिंह पुत्र रामबली नि0 बरजी थाना पड़री बताया तथा उससे गांजा के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो वह कुछ भी बता नही पा रहा था। पीआरवी कर्मियों द्वारा मौके पर स्थानीय पुलिस केा बुलाकर उक्त व्यक्ति को मय गांजा (लगभग 5 किग्रा) के आवश्यक कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
—————————————————————————————————
जनपद मीरजापुर थाना जिगना अन्तर्र्गत दिनांक 16.02.2018 को कालर राकेश गौतम ने बताया कि रसौली गांव लिंक रोड पर एक एक्सीडेन्ट हो गया हैै, इस सूचना पर पीआरवी 1091 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि रोड पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी है, नजदीक जाकर देखा गया तो पता चला कि एक चालक को कुछ व्यक्ति पकड़कर हाथापार्इ कर रहे है। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा हस्तक्षेप करते हुए मामले की जानकारी की गयी तो पता चला कि वकील हरिजन अपनी पत्नी मीरा देवी के साथ मो0सा0 से मीरजापुर की तरफ आ रहे थे कि एक बोलेरो वाहन इनकेा पीछे से धक्का मार दी थी, जिससे मो0सा0 सवार पति-पत्नी केा काफी चोट आ गयी थी। इसी बात से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने बोलेरो चालक को पकड़कर हाथापार्इ कर रहे थे। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा एम्बुलेन्स को सूचित करते हुए घायल पति-पत्नी केा अपनी पीआरवी में बैठाकर अस्पताल की तरफ ला रहे थे कि रास्ते में एम्बुलेन्स मिल गयी । पीआरवी कर्मियेां द्वारा उक्त दोनो घायलों केा एम्बुलेन्स से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजवाया गया एवं बोलेरो चालक एवं बोलेरो केा आवश्यक कार्यवाही हेतु स्थानीय थानें को सुपुर्द कर दिया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं