समाचारप्रदेश अध्यक्ष को सौंपी संगठन की रिपोर्ट-नगर अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी संगठन की रिपोर्ट-नगर अध्यक्ष

वीरेंद्र गुप्ता,
मिर्जापुर ,प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार के जिलाध्यक्ष दीपक मालवीय के नेतृत्व में मिर्जापुर की टीम लखनऊ में प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश उर्फ शैलू से लखनऊ में विधायक आवास पर मुलाकात कर, मिर्जापुर में संगठन के द्वारा कराए जा रहे प्रगति और संगठन के विस्तार पर प्रगति रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा। मिर्जापुर नगर अध्यक्ष अभिषेक दुबे ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया ,कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार और अधिक तेजी से करने का निर्देश प्राप्त हुआ है । मिर्ज़ापुर नगर अध्यक्ष अभिषेक दुबे ने कहां की प्रधानमंत्री के द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जाने की विस्तृत चर्चा समस्त टीमों के साथ किया गया। मिर्जापुर टीम के साथ भदोही के जिलाध्यक्ष भी प्रदेश अध्यक्ष के साथ मुलाकात में शामिल थे ।अभिषेक दुबे ने बताया कि नरेंद्र मोदी के द्वारा आम जनमानस के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना ,किसानों के लिए किसान सम्मान राशि देशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य पर निरंतर कार्य केंद्र सरकार के द्वारा निरंतर किया जा रहा है ।जिसमें आयुष्मान कार्ड धारकों को निशुल्क ₹500000 तक की चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है जो सर्वाधिक लोकप्रिय साबित हो रही है ।तमाम ऐसे गरीब तबके के लोग थे जो बीमारी की अवस्था में असहज और असहाय महसूस करते थे ।लेकिन आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लेकर लोग पैसे के अभाव में भी बीमारी का इलाज कराकर स्वस्थ जीवन शैली व्यतीत कर रहे हैं। महिलाओं को चूल्हे से निकलने वाले धुएं से निजात दिलाने के लिए निशुल्क गैस सिलेंडर योजना भी खूब जनमानस को राहत दे रहा है ।जो व्यक्ति तमाम मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ के लिए पात्रता रखते हैं उनको इन योजनाओं के बारे में जानकारी और योजनाओं का लाभ संगठन निरंतर दिलाने का काम करता रहेगा। इस दौरान मिर्जापुर जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, महामंत्री प्रदीप पांडे ,शैलेंद्र तिवारी आदि लोग मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष शैलेश से मुलाकात के बाद मिर्जापुर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा से भी प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के संगठन के लोगों ने लखनऊ में ही मुलाकात कर संगठन की प्रगति के बारे में जानकारी साझा किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं