समाचारलखनिया दरी में महिला मित्र के साथ हुई वारदात की घटना में...

लखनिया दरी में महिला मित्र के साथ हुई वारदात की घटना में पुलिस ने दूसरे अभियुक्त को भी किया गिरफ्तार, मिर्जापुर


जनपद मीरजापुर पुलिस ने बताया कि दिनांक-07.03.2021
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा दिनांक 25 फरवरी को थाना अहरौरा क्षेत्र के लखनिया दरी में हुई घटना से सम्बन्धित दूसरा अभियुक्त भी गिरफ्तार,01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय 03 अदद जिंदा कारतूस व चोरी की मोटर साईकिल बरामद—*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 26.02.2021 को वादी जुम्मन अंसारी पुत्र नूरूल हक अंसारी निवासी मलिन बस्ती तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि दिनांक 25.02.2021 को वह अपनी महिला दोस्त निवासिनी लंका वाराणसी के साथ लखनिया दरी मीरजापुर घुमने आया था, समय करीब 13:30 बजे एक चार पहिया वाहन आकर रुकी और उसमें बैठे 02 लोग उतर कर उसकी महिला दोस्त से बात करने लगे, इसी दौरान उसकी महिला दोस्त उनकी गाड़ी में बैठ गई और वादी की मोटरसाइकिल को लेकर चले गए, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । दिनांक 02.03.2021 को एसओजी व थाना अहरौरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना के 01 वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 07.03.2021 को समय 10.15 बजे उ0नि0 कमल टावरी थाना अहरौरा मय हमराह चेकिंग के दौरान सोनभद्र वाराणसी मार्ग पर ग्राम छातो के पास सोनभद्र की तरफ से आ रहे मोटर साइकिल सवार अभियुक्त छोटू खान उर्फ अफरोज पुत्र फारुक खान निवासी ग्राम हमीदनगर पुरब महाल नार्ड नंबर-07 थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उसकी जामा तलाशी में एक अदद तमंचा 12 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया, अभियुक्त से मोटर साइकिल के बारे मे कड़ाई पूछताछ पर कोई वैध कागजात नही दिखा पाया, उसने बताया की में ये मोटर साइकिल डियू यूपी 64 एएम 5277 को हमने दिनांक 25.02.2021 को लखनिया दरी से चुराई थी, जिसे आज बेचने के लिए वाराणसी जा रहा था की आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना अहरौरा पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1. अभियुक्त छोटू खान उर्फ अफरोज पुत्र फारुक खान निवासी ग्राम हमीदनगर पुरब महाल नार्ड नंबर-07 थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र ।
*बरामदगी विवरण —*
1. एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय 03अदद जिंदा कारतूस ।
2. चोरी की मोटर साइकिल डियू यूपी 64 एएम 5277
*गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
1-उ0नि0 कमल टावरी थाना अहरौरा मीरजापुर ।
2-हे0का0 सीताराम यादव थाना अहरौरा मीरजापुर ।
3-का0 रामअजोर थाना अहरौरा मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं