समाचारलखनिया दरी में सोनभद्र निवासी दो सैलानी की डूबकर मृत्यु

लखनिया दरी में सोनभद्र निवासी दो सैलानी की डूबकर मृत्यु



दिनांक 29.06.2022 को समय करीब 17.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत स्थित लखनीयादरी वाटर फाल पर मनीष मौर्या पुत्र रमेश मौर्या निवासी ब्रम्हनगर थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष व राहुल सोनकर पुत्र तेजू सोनकर निवासी बभनौली थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 21 वर्ष पिकनिक मनाने आये थे । नहाते समय लखनीयादरी वाटर फाल मे डुबने की सूचना पर थाना प्रभारी अहरौरा मय पुलिस बल मौके पर पहुँचकर स्थानिय गोताखोरो की मदद से तलाश/खोजबीन किया जा रहा था । आज दिनांक 30.06.2022 उपरोक्त दोनो युवको का शव को अहरौरा पुलिस द्वारा बरामद कर कब्जे मे लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं