*आज दिनांक 16.01.2021 को थाना अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर लखनिया दरी मोड़ के पास मोटर साईकिल सवार 1-संदीप पुत्र रामाशंकर पटेल निवासी कुशी थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग-20 वर्ष 2-उजाला पुत्र रामसेवक निवासी नरैना थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग-26 वर्ष अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गये, जिससे दोनो घायल हो गये, सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा उपचार हेतु सीएचसी अहरौरा लाया गया, जहां दोनो को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया, परिजनो को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
लखनिया दरी मोड़ के पास मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त, दो गंभीर घायल- मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5