समाचारलड़कियों की तस्करी के मामले में कई और राज खुलने बाकी है,...

लड़कियों की तस्करी के मामले में कई और राज खुलने बाकी है, मिर्जापुर


मिर्जापुर लालगंज पुलिस के द्वारा बाल विवाह के आड़ में लड़कियों की तस्करी किए जाने के पर्दाफाश का मामला 1 जुलाई को संपूर्ण जनपद में चर्चा का विषय बना रहा। चर्चा इतनी दूर तक गई कि अन्य प्रदेशों से तस्करों के मदद के लिए फोन घर घर आने लगे। जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी की सक्रियता के चलते एक नाबालिग बच्ची की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई इसकी भी चर्चा संपूर्ण जिले में देखी गई हद तो तब हो गई जब पकड़े गए आठ तस्करों के समर्थन में सीतापुर से फोन आने शुरू हो गए फोन की सत्यता अगर मानी जाए तो फोन के द्वारा वार्तालाप के मुताबिक पकड़े गए लोग इस लड़की को नेपाल भेजने की फिराक में थे फोन के द्वारा की गई वार्ता में साफ तौर पर पकड़े गए लोगों के हमदर्द ने बताया कि मुख्य आरोपी शादीशुदा है इस वार्ता के बाद इस घटना के तह तक यदि लालगंज पुलिस के द्वारा तहकीकात की जाए तो और भी कई परत खुल सकते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं