समाचारलड़कियों की 21 वर्ष पर शादी के फैसले का सना बानो ने...

लड़कियों की 21 वर्ष पर शादी के फैसले का सना बानो ने किया स्वागत


मिर्जापुर ,आज कैबिनेट के फैसले का जबरदस्त स्वागत जनपद मिर्जापुर के युवक-युवतियों ने किया है ।कैबिनेट के द्वारा केंद्र की सरकार ने लड़कियों के लिए 21 वर्ष का उम्र निर्धारित किए जाने के एलान के बाद कई लड़कियों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।लड़कियों ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि अब लड़कियां पहले से ज्यादा बेहतर अपने आप को तैयार कर सकेंगी पढ़ाई कर सकेंगी फिटनेस सही रख सकेगी और साथ में कम आयु में हो रही शादियों के बाद उत्पन्न हो रही समस्याओं से भी बच पाएंगे ।पत्रकार वार्ता के दौरान सना बानो मानवाधिकार नगर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार का यह निर्णय अत्यंत सराहनीय है और सरकार के इस निर्णय से हम तमाम लड़कियां अपने आप को और सुरक्षित और बेहतर भविष्य देख रहे हैं ।
फिरोज अहमद जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने भी इस सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है फिरोज अहमद ने कहा कि सरकार के द्वारा लड़कियों की शादी का उम्र 21 वर्ष किए जाने का सराहनीय कदम है देश हित में कदम है। युवाओं के लिए बहुत अच्छा कदम बताते हुए फिरोज अहमद ने कहा कि अब लड़कियां और शिक्षित होंगी पहले कम आयु में ही शादी हो जाने के चलते लड़कियां शिक्षा से वंचित रहती थी अच्छे स्वास्थ्य से भी वंचित रहते थी, साथ में उनका कैरियर भी चिंताजनक रहता था , मोदी सरकार के इस फैसले से लड़कियों का भी भविष्य उज्जवल होगा लड़कियां बेहतर कैरियर में और अच्छा काम कर पाएंगे। अपने परिवार के लिए देश के लिए और अच्छा समय भी निकाल पाएंगी और अपने खुद के विकास पर भी विशेष ध्यान दे पाएंगी ,फिलहाल सरकार के इस निर्णय की सराहना जनपद के कई अन्य संगठनों ने भी किया है। सरकार के इस फैसले के बाद सभी जाति धर्म के लोगों द्वारा सरकार के प्रति सकारात्मक सोच रही है। सरकार के द्वारा निरंतर लिए जा रहे फैसले का जिस तरीके से आम जनमानस स्वागत कर रही है उस पर भी सना बानो ने कहा कि यह सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के कदम पर निरंतर आगे बढ़ रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं