समाचारलड़की को झाँसा देकर भगाने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार व अपहृता बरामद-MIRZAPUR

लड़की को झाँसा देकर भगाने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार व अपहृता बरामद-MIRZAPUR

*नाबालिक लड़की को झाँसा देकर भगाने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार व अपहृता बरामद*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जा रहे महिला सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता अभियान के अन्तर्गत दिनांक 10.6.2018 को ग्राम सोनपुर से अपहृता नाबालिक लड़की को अभियुक्त राजकुमार पुत्र कान्ता निवासी पट्टी कला अहरौरा मीरजापुर द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गया था। जिसके सम्बन्ध में अपहृता के पिता द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-181/18 धारा 363 IPC पंजीकृत कराया गया।
उक्त मुकदमा के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन में अपहृता की बरामदगी व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन महोदय द्वारा टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 तेजबहादुर राय मय हमराह कां0 देवानन्द सिंह व म0कां0 निशा भारती के द्वारा चितविश्राम तिराहा से अभियुक्त राजकुमार पुत्र कान्ता निवासी पट्टीकला थाना अहरौरा मीरजापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया व अपहृता को बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करायी जा रही है।

*नाम-पता अभियुक्तगणः-*
1. राजकुमार पुत्र कान्ता निवासी पट्टी कला थाना अहरौरा मीरजापुर।

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 तेजबहादुर राय थाना अहरौरा मीरजापुर
2. का0 देवानन्द सिंह थाना अहरौरा मीरजापुर
3. म0का0 निशा भारती

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं