अंतिम चरण में होने वाले मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र के मतदान की तारीख नजदीक आते ही कांग्रेस प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी के चुनावी अभियान को और बल देने के कांग्रेसी दिग्गज जनपद का रुख कर चुके हैं. इसी क्रम में भारत के द्वीतीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री और पूर्व कांग्रेस सांसद एवं उन्नाव से कांग्रेस उम्मीदवार अनू टंडन मिर्जापुर पहुंच चुकीं हैं.
मिर्जापुर पहुंचने पर पूर्व एमएलसी राजेशपति त्रिपाठी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अनिल शास्त्री और अनू टंडन का स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंनें कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली औैर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. गौरतलब है कि अगल एक हफ्ते में ललितेशपति त्रिपाठी के समर्थन में कांग्रेस के कई दिग्गज मिर्जापुर में जनसभा करेंगे एवं चुनावी कार्यक्रमों में शरीक होंगे. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया और पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम प्रमुख तौर पर शामिल होने की चर्चा है । इनके अलावा गठबंधन में शामिल अपना दल की मुखिया कृष्णा पटेल , पल्लवी पटेल एवं हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए मिर्जापुर के पूर्व सांसद बालकुमार पटेल का भी आना प्रस्तावित है.।
ललितेशपति त्रिपाठी के समर्थन में कांग्रेसी दिग्गजों ने किया मिर्जापुर का रुख’
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5